सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं विकास के यज्ञ में परिश्रम की महक है, यही तो माँ भारती का अनुपम श्रृंगार है। गरीब-अमीर बनें नए हिंद की भुजाएं, बदलते भारत की यही तो पुकार है। देश पहले भी चला और आगे भी बढ़ा, अब न्यू इंडिया दौड़ने को बेताब है, दौड़ना ही तो न्यू इंडिया का सरोकार है। 'देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले असंख्य स्वतंत्रता सैनानियों को हर देशवासी नमन करता है' जय हिंद